पटना। बिहार में मानवता को शर्मसार करने वाली और हृदय विदारक एक घटना सामने आयी है। पूर्णिया में एक महादलित महिला की जिंदा जला कर हत्या कर दी गई। महिला पर डायन बिसाही होने का आरोप लगाया गया था। घटना मोहनपुर ओपी के कांप गांव की है।
मृतका के परिजनों ने बताया कि पड़ोस के ही चिकरु महलदार के 12 वर्षीय पुत्र की सांप काटने से मौत हो गयी थी। इसके बाद रात के 12 बजे चिकरु महलदार ने 85 वर्षीय वृद्ध महिला रामवती देवी को घर से खींचकर पहले तो जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे डायन बताते हुए मिट्टी का तेल डाल कर जला दिया गया। चिकरु रामवती पर बच्चा को जिन्दा करने का दवाब दे रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल तनाव को देखते हुये घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है।
जयपुर में सुरंग खोदकर करोड़ों रुपए की चांदी चोरी मामला : ज्वैलर्स मामा-भांजे ने रची शाजिश, चार गिरफ्तार
जयपुर में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
अलीगढ़ के एक खेत में मिला लापता लड़की का शव
Daily Horoscope