गिंगहम (चेक्स) एक ऐसा प्रिंट है जिसे आप किसी भी मौसम में पहन सकते हैं। इस पर चौकोर प्रिंट होती है। यह पहनने पर आपको स्टाइलिश लुक देता है। यह चलन एक वक्त पर लडक़ों में बहुत चलता था लेकिन अब यह लडक़ों के साथ-साथ लड़कियों में भी काफी प्रचलित हो गया है। अलग-अलग तरह से इसे पहना जा सकता है। इसे हर मौसम में पहना जा सकता है। ठंड के मौसम में आप फैशन के तौर पर चेक्स प्रिंट पसंद करते हैं तो आपकी पसंद काफी अच्छी है। आइए डालते हैं एक नजर उन तरीकों पर जिनमें आप अलग-अलग तरह से गिंगहम या चेक्स प्रिंट ठंड में पहन सकते हैं— ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दीर्घकालिक रिश्तों के लिए जरूरी है इन गुणों का होना
चलो जयपुर वॉक करे, जयपुर एबीसीडी वॉकिंग फेस्ट 14-15 मई को
लगातार पोर्न देखने वालों को करना पड़ता है इन बीमारियों से सामना
Daily Horoscope