तेज हवाएं और सूर्य
की तेज किरणों से हारमोंस में असंतुलन पैदा हो जाता है जिसकी वजह से होंठ
फट जाते हैंं। सूखे होंठों से बार-बार पपडी निकालते रहने से भी होंठ मुलायम
नहीं रह पाते है। ऐसे में लिप बाम नहीं लगाना चाहिए। आप कुछ समय के लिए
होंठों को बिना कुछ लगाएं खुला छोड दें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अगर होंठों पर बार-बार पपडी जमती
हो, तो डॉक्टर से सलाह लें। डॉक्टर द्वारा बताए गए उपचार से आप इस बीमारी
से मुक्त हो सकती हैं। वैसे होंठ फटने का सबसे बडा कारण विटामिन की कमी
होती है। अगर आप इससे छुटकारा पाना चाहती हैं तो विटामिन बी युक्त खाद्य
पदार्थ को अपने खाने में शामिल करें। उदाहरण के तौर पर ब्राउन राइस, अंडा
आदि और साथ ही कुछ घरेलू उपाय ट्राइ करें जिससे इस मौसम में आप अपने होठों की नमीं और मुस्कान बरकरार रख सकें।
लगाएं गुलाब का पेस्ट
गुलाब की पंखुडियों को धो लें और दूध में दो घंटे
तक भिगोकर रखें। इसके बाद इन्हें मैश करके पेस्ट बना लें और होठों पर
लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद होठ धो लें। अगर आपके होठ बहुत रूखे हो जाते
हैं तो प्रतिदिन एक बार गुलाब का यह पेस्ट होठों पर जरूर लगाएं।
मोटापे और शुगर से लिवर कैंसर दोबारा होने का खतरा बढ़ जाता है: शोध
अस्पतालों में हर 14 में से एक मरीज की बीमारी गलत डायग्नोज होती है !
ग्लोबल हैल्थ एंड वैलनेस फैस्ट 9 और 10 नवंबर को जयपुर में
Daily Horoscope