नई दिल्ली। भारत में 7-8 अगस्त की रात लोग खंडछायायुक्त (पीनम्ब्रल) एवं आंशिक चंद्रग्रहण देख सकेंगे। सात अगस्त को रात 9.22 बजे पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण शुरू होगा और आठ अगस्त को 2.20 बजे भोर तक बना रहेगा। जबकि सात अगस्त को रात 10.55 बजे से आंशिक चंद्रग्रहण शुरू होगा, जो मध्यरात्रि के बाद 47 मिनट तक देखा जा सकेगा। देश के शीर्ष खगोल विज्ञान संगठन स्पेस इंडिया ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि सोमवार की रात 11.51 बजे ग्रहण अपने सर्वोच्च प्रभाव में रहेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीनम्ब्रल चंद्रग्रहण करीब पांच घंटे एक मिनट तक और आंशिक चंद्रग्रहण एक घंटे 55 मिनट तक बना रहेगा। अफ्रीका, एशिया और आस्ट्रेलिया में आंशिक चंद्रग्रहण को इसकी पूर्णता में देखा जा सकेगा। चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण हमेशा साथ-साथ होते हैं तथा सूर्यग्रहण से दो सप्ताह पूर्व चंद्रग्रहण होता है। सात अगस्त को होने वाला चंद्रग्रहण, 21 अगस्त को होने वाले सूर्यग्रहण से संबद्ध है। चंद्र ग्रहण के दौरान इन बातों का खास ध्यान रखें और भूलकर भी ये काम ना करें।
नहीं करें ये काम
-चंद्र ग्रहण के दिन बाल और नाखून नही काटे।
-महिलाएं इस दिन सिलाई-कढ़ाई का काम ना करें।
-चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखने की जरूरत है। तीन महीने से ज्यादा गर्भवती महिलाएं घर से बाहर ना निकले।
-ग्रहण काल के दौरान किसी भी तरह की पूजा नहीं करना चाहिए।
-चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करें या फिर गीले कपड़े से अपने शरीर को पोंछकर कपड़े बदल लें।
-चंद्र ग्रहण के दिन किसी भी प्रकार का शुभ कार्य ना करें।
राशिफल: ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का 21 मार्च शुक्रवार का दिन
कालाष्टमी पर भैरव के दर्शन-पूजन मात्र से क्रूर ग्रहों के कुप्रभाव से छुटकारा मिलता है!
राशिफल: ऐसा बीत रहा है 12 राशि के जातकों का 20 मार्च का दिन
Daily Horoscope