मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री विनीता मलिक टीवी धारावाहिक ‘काल भैरव रहस्य 2’ में राजमाता की भूमिका में दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विनीता ने कहा, ‘‘मैं धारावाहिक में राजमाता की भूमिका निभाने को लोकर उत्साहित हूं। राजमाता परिवार की मुखिया है, जो परिवार को सुरक्षित रखने के लिए हर तरह के प्रयास करती हैं। मेरा किरदार बेहतरीन तरीके से लिखा गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी शूटिंग शुरू नहीं की है, लेकिन जल्द शुरू करूंगी।’’
(आईएएनएस)
स्टेज ऐप पर दिखेगी राजस्थानी वेब सीरीज 'हुंकार'
'बिग बॉस 18': गुणरतन ने सलमान को हंसाया, विवियन और चाहत में हुई लड़ाई
जानिए क्या है 'डंकी' के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात
Daily Horoscope