मुंबई। आगामी शो ‘कयामत की रात’ में तांत्रिक के बाद राक्षस के रूप में दिखाई देने वाले अभिनेता निर्भय वाधवा का कहना है कि वह कोई भी सोलो फिल्म करना चाहते हैं, क्योंकि उनका मानना है कि अगर कोई बड़ा कलाकार उनके साथ काम करेगा, तो वह उनके किरदार पर भारी पड़ेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निर्भय ने कहा, ‘‘मैं ऐसी फिल्म करना चाहता हूं जिसमें, मेरे अलावा कोई बड़ा कलाकार न हो, क्योंकि किसी बड़े कलाकार के होने से मेरा किरदार छिप जाएगा। और मैं स्टंट-आधारित फिल्में करना चाहता हूं और पेशेवर फाइटर्स के साथ लडऩा चाहता हूं।’’
स्टार प्लस के आगामी धारावाहिक में निर्भय नकारात्मक भूमिका में हैं। इसमें करिश्मा तन्ना, दीपिका कक्कड़, विवेक दहिया और दलजीत कौर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
धारावाहिक में वह नकारात्मक भूमिका के लिए कृत्रिम मेक-अप में दिखाई देंगे।
मेक-अप के बारे में निर्भय ने कहा, ‘‘शो के लिए तैयार होने में दो घंटे से अधिक समय लग जाता है।’’
निर्भय इससे पहले ‘महाभारत’, ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’ और ‘कर्मफल दाता शनि’ जैसे पौराणिक धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित इस धारावाहिक में अपने किरदार को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह (भूमिका) करना चाहता था, क्योंकि मैं अपने पिछले शो (हनुमान) से बनी छवि तोडऩा चाहता था, जो एक सकारात्मक किरदार की थी। यह उससे पूरी तरह अलग है। इसमें बहुत कुछ करने की जरूरत थी। मैने इस तरह का कृत्रिम मेक-अप हॉलीवुड फिल्मों में देखा है और किसी अन्य धारावाहिक में नहीं। मुझे यह देखने की भी इच्छा थी कि कृत्रिम मेक-अप में कैसा दिखूंगा।’’
कौन बनेगा करोड़पति 16 के सेट पर नाना पाटेकर को आई माधुरी दीक्षित की याद
यो यो हनी सिंह : फेमस की रिलीज डेट पर निर्देशक मोजेज सिंह कहते हैं, मैं दर्शकों को इंतजार नहीं करवा सकता
मां बनने के बाद घर पहुंचीं श्रद्धा आर्या, हुआ शानदार स्वागत
Daily Horoscope