मुंबई । 'बिग बॉस 17' के आगामी एपिसोड में अभिषेक कुमार घर में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल की नजदीकियों के बारे में अंकिता लोखंडे से बात करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने को-हाउसमेट अंकिता से अपने दिल की बात कही। अभिषेक ने बताया कि वह असहज महसूस करते हैं।
अभिषेक और अंकिता गार्डन एरिया में बैठे थे, जब उन्होंने बताया कि जब ईशा समर्थ के करीब आती है तो उन्हें इससे निपटना मुश्किल हो जाता है।
दोनों फिर खानजादी के साथ अपने बढ़ते बंधन के बारे में बात करते हैं, जहां अभिषेक ने कहा कि वह खानजादी का यूज नहीं कर रहे हैं।
अभिषेक बर्तनों को लेकर विक्की जैन से भी झगड़ा करते नजर आएंगे।
वह उम्र को लेकर शर्मसार करते नजर आएंगे। जिस पर विक्की जवाब देते नजर आएंगे कि वह देखेंगे कि अभिषेक 40 की उम्र में कैसे हैं और वह सफल हैं।
--आईएएनएस
पिता बिना कहे सब कुछ कर जाते हैं: कहती हैं बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन की अभिनेत्री इशिता गांगुली
'वसुधा' में राजस्थानी दुल्हन बनी मनदीप कौर, आईने में खुद को देख खुशी से झूम उठी एक्ट्रेस
शाहरुख खान के घर मन्नत में जब लंच करने पहुंचे मिहिर आहूजा! साझा किया यादगार पल
Daily Horoscope