मुंबई । अभिनेता करण टैकर की अपकमिंग वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' रिलीज को तैयार है। टैकर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं और खतरों पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उनका मानना है कि एआई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मददगार है, लेकिन यह एक्टर्स के लिए खतरा भी बन सकता है। साथ ही, साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों ने भी उनकी चिंता बढ़ा दी है।
करण टैकर ने बताया कि उनकी सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' मुख्य रूप से साइबर क्राइम पर आधारित है, जिसमें एआई का भी छोटा-सा हिस्सा है। उन्होंने बताया, "एआई अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। फिल्मों में वीएफएक्स के जरिए धमाकों जैसे सीन बनाए जाते हैं, जो एआई की मदद से संभव होते हैं।"
करण ने यह भी बताया कि उनके दो विज्ञापन एआई की मदद से बनाए गए थे। हालांकि, करण ने एआई के खतरों पर चिंता जताई। उन्होंने एक अनुभव साझा करते हुए बताया, "निर्देशक नीरज पांडे ने मुझे एक तीन मिनट की शॉर्ट फिल्म दिखाई, जो पूरी तरह एआई पर आधारित थी। इसमें सभी किरदार नकली थे और कंप्यूटर प्रॉम्प्ट्स से बनाए गए थे। यह इतना वास्तविक लग रहा था कि मुझे यकीन नहीं हुआ।"
करण को डर है कि एआई की वजह से भविष्य में अभिनेताओं की जरूरत कम हो सकती है, क्योंकि अब ऐसी तकनीक से फिल्में बनाना आसान हो गया है।
उन्होंने सलाह दी कि इस बदलते दौर में सतर्क रहना जरूरी है। करण ने हाल ही में एक साइबर फ्रॉड का किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया, "मुझे एक फर्जी कॉल आया, जिसमें कहा गया कि मेरा निवेश मैच्योर हो चुका है और मुझे टैक्स डिटेल्स भेजने होंगे। उनके पास मेरे फंड की पूरी जानकारी थी, लेकिन यह एक धोखा था।" करण का मानना है कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए सावधानी और जागरूकता जरूरी है।
‘स्पेशल ऑप्स 2’ एक्शन और जासूसी थ्रिलर सीरीज है, जिसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। इसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में करण टैकर के साथ केके मेनन भी अहम भूमिका में हैं। करण ने अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में भी काम किया है। फिल्म 18 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेबी जॉन में वरुण धवन निभा रहे हैं दमदार किरदार; जानिए उनके अनुभव की कहानी, उन्हीं की ज़ुबानी
28 से चलिए धमाकेदार एक्शन से भरे खौफनाक सफर पर; मॉन्स्टर मंडे फेस्टिवल हर सोमवार रात 7:30 बजे
मुझे बहुत खुशी है.... टीवी के पहले सुपरस्टार, अमर उपाध्याय, क्योंकि 2 में मिहिर के रूप में वापसी कर रहे हैं
Daily Horoscope