• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक्टर्स के लिए खतरा बन सकता है एआई: करण टैकर

AI can become a threat for actors: Karan Tacker - Television News in Hindi

मुंबई । अभिनेता करण टैकर की अपकमिंग वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' रिलीज को तैयार है। टैकर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं और खतरों पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उनका मानना है कि एआई एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मददगार है, लेकिन यह एक्टर्स के लिए खतरा भी बन सकता है। साथ ही, साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों ने भी उनकी चिंता बढ़ा दी है। करण टैकर ने बताया कि उनकी सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' मुख्य रूप से साइबर क्राइम पर आधारित है, जिसमें एआई का भी छोटा-सा हिस्सा है। उन्होंने बताया, "एआई अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। फिल्मों में वीएफएक्स के जरिए धमाकों जैसे सीन बनाए जाते हैं, जो एआई की मदद से संभव होते हैं।"
करण ने यह भी बताया कि उनके दो विज्ञापन एआई की मदद से बनाए गए थे। हालांकि, करण ने एआई के खतरों पर चिंता जताई। उन्होंने एक अनुभव साझा करते हुए बताया, "निर्देशक नीरज पांडे ने मुझे एक तीन मिनट की शॉर्ट फिल्म दिखाई, जो पूरी तरह एआई पर आधारित थी। इसमें सभी किरदार नकली थे और कंप्यूटर प्रॉम्प्ट्स से बनाए गए थे। यह इतना वास्तविक लग रहा था कि मुझे यकीन नहीं हुआ।"
करण को डर है कि एआई की वजह से भविष्य में अभिनेताओं की जरूरत कम हो सकती है, क्योंकि अब ऐसी तकनीक से फिल्में बनाना आसान हो गया है।
उन्होंने सलाह दी कि इस बदलते दौर में सतर्क रहना जरूरी है। करण ने हाल ही में एक साइबर फ्रॉड का किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया, "मुझे एक फर्जी कॉल आया, जिसमें कहा गया कि मेरा निवेश मैच्योर हो चुका है और मुझे टैक्स डिटेल्स भेजने होंगे। उनके पास मेरे फंड की पूरी जानकारी थी, लेकिन यह एक धोखा था।" करण का मानना है कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए सावधानी और जागरूकता जरूरी है।
‘स्पेशल ऑप्स 2’ एक्शन और जासूसी थ्रिलर सीरीज है, जिसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। इसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में करण टैकर के साथ केके मेनन भी अहम भूमिका में हैं। करण ने अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में भी काम किया है। फिल्म 18 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AI can become a threat for actors: Karan Tacker
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ai, karan tacker, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

2 / 45

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved