सुपरस्टार और हमारे दबंग सलमान खान की फिल्म 'टाइगर
जिंदा है'
बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। फिल्म अब तक धुआंधार कमाई
कर रही है।बता दें कि 'टाइगर जिंदा है'दुनियाभर
में 500
करोड़
से ज्यादाका कलेक्शन करने वाली सलमान खान की तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले 'बजरंगी
भाईजान'
और
'सुल्तान' ने यह
कारनामा दिखाया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर
जिंदा है' बॉलीवुड की 7वीं हाईएस्ट वर्ल्डवाइल्ड
ग्रोसर फिल्म बनकर उभरी है। रिलीज के 18 दिनों में 519 करोड़ रु.
का कलेक्शन कर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है ने ऑल टाइम
वर्ल्डवाइड बॉलीवुड ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट में 7वीं पोजिशन पर जगह बना
ली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राघव के पंडारा रोड स्थित सांसद बंगले में पहुंचीं परिणीति
'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में बंगाली किरदार निभाना बेहद 'रोमांचक': अंजुम शर्मा
जारी हुआ मिशन रानीगंज का ट्रेलर, थ्रिलर है शानदार
Daily Horoscope