मुंबई। अभिनेत्री इहाना ढिल्लन का कहना है कि जब समाज की बेहतरी के लिए चैरिटी करने की बात आती है तो किसी को ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इहाना शुक्रवार को मुंबई में ‘स्माइल फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित ‘चैरिटी ट्रंक शो’ में देबीना बोनर्जी और शमा सिकंदर के साथ आने के दौरान मीडिया से बात कर रही थीं।
व्यक्तिगत रूप से किस प्रकार की चैरिटी को पसंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं मानती कि आपको चुनना चाहिए, जब चैरिटी के लिए मंच चुनने की बात आए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह फर्क नहीं पड़ता कि कितना और किसमें आप योगदान दे रहे हैं। अगर आप छोटा कदम उठा रहे हैं तो भी यह समाज के लिए बड़ा कदम होगा। मैं पंजाब से हूं और मेरा अपना चैरिटी फाउंडेशन है, इसलिए मेरे पास जब भी समय होता है तो मैं लड़कियों की शिक्षा के लिए कोशिश करती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे गांव में लोग अभी भी लडक़ों और लड़कियों में अंतर करते हैं इसलिए मैं खुद उनसे बात करती हूं और उन्हें यह समझाने की कोशिश करती हूं कि लड़कियों की शिक्षा जरूरी होती है जिससे हमारे परिवार को भी लंबे समय तक लाभ होगा।’’
विक्रम भट्ट हॉरर फिल्म 'कोल्ड' को ठंडी जगह पर शूट करेंगे
करीना, करण जौहर, प्रतीक गांधी नए शो में अपना पाक कौशल दिखाएंगे
फिल्म 'कंपनी' में किरदार के लिए झुग्गी में रहने वाले दिनों को किया याद
Daily Horoscope