बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा की जिन्दगी किसी रहस्य से कम नहीं है। रेखा आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं जितनी की अपने समय में हुआ करती थी। रेखा आज भी पूरे सोल्हा श्रृंगार के साथ अक्सर कई इवेंट और पार्टीज में देखी जाती हैं। लेकिन एक सवाल हमेशा सभी के लिए एक रहस्य है कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं। रेखा के व्यक्तिव को लेकर हमेशा से ही अटकलों का बाजार गर्म रहा है लेकिन ना तो किसी दावे की कोई जांच-परख हुई और ना ही रेखा ने कभी इसे लेकर मुंह खोला। आज तक यह साफ नहीं हो पाया है की रेखा किस के नाम का सिंदूर लगाती है। लेकिन इसको लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पिछले दिनों रेखा की बायोग्राफी ‘रेखाः द अनटोल्ड स्टोरी’ में उनकी जिंदगी से जुड़े तमाम रहस्यों से पर्दा उठ गया था। ये किताब यासीर उस्मान ने लिखी है। [ तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इसी किताब में से एक और खुलासा हुआ है जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन ये बात सच है। दरअसल, रेखा को आपने हमेशा मांग में सिंदूर लगाए देखा होगा। लेकिन वो किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं, ये किसी को नहीं पता। इन दिनों सोशल मीडिया पर रेखा और संजय दत्त की गुप्त शादी की खबरे बहुत ही वायरल हो रही है। जबकि उनके पूर्व पति मुकेश अग्रवाल की बहुत पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
'परदेस' के 25 साल पूरे होने पर सुभाष घई ने याद किए पुराने दिन
'देव देवा' गीत आध्यात्मिक रूप से आपको शक्तिशाली महसूस कराता है : रणबीर कपूर
पंकज त्रिपाठी ने अभिनय कौशल निखारने का श्रेय एनएसडी को दिया
Daily Horoscope