मुंबई। 'सत्यप्रेम की कथा' के निमार्ताओं ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी पर आधारित 'आज के बाद' नामक एक नया गाना रिलीज किया है। गाने को आईकॉनिक बड़ौदा पैलेस में शूट किया गया है। गाने को मनन भारद्वाज और तुलसी कुमार ने गाया है। वहीं 'आज के बाद' के संगीत और भावपूर्ण गीत मनन भारद्वाज द्वारा दिए गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल को छू लेने वाली रोमांटिक धुन के साथ, यह गाना कार्तिक और कियारा की धमाकेदार केमिस्ट्री की झलक देता है।
'सत्यप्रेम की कथा' के लिए एनजीई और नम: पिक्चर्स ने हाथ मिलाया है। साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विदवान्स के साथ अपनी संबंधित फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।
'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
--आईएएनएस
राघव के पंडारा रोड स्थित सांसद बंगले में पहुंचीं परिणीति
'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में बंगाली किरदार निभाना बेहद 'रोमांचक': अंजुम शर्मा
जारी हुआ मिशन रानीगंज का ट्रेलर, थ्रिलर है शानदार
Daily Horoscope