• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मस्ती 4 के ट्रेलर पर नेटिज़न्स हुए दीवाने

Netizens go crazy over the trailer of Masti 4 - Bollywood News in Hindi

मुंबई। जैसे ही वेवबैंड प्रोडक्शन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर लॉन्च किया, वैसे ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। वेवबैंड के ग्रैंड विज़न के साथ इस बार यह सुपरहिट फ्रैंचाइज़ और भी बड़े स्केल पर लौट आई है, जिसमें हंसी, धमाल और एंटरटेनमेंट की भरमार है। फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर अमर, मीत और प्रेम के रूप में अपनी आइकॉनिक जोड़ी को दोहराते दिखेंगे, जबकि निर्देशन की कमान संभाली है, मिलाप मिलन ज़वेरी ने। फ़िलहाल ट्रेलर को दर्शकों और नेटिज़न्स की ओर से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फ्रैंचाइज़ के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और 21 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोगों की कुछ प्रतिक्रियाएँ— एक यूज़र ने लिखा, “ये फ्रैंचाइज़ कभी निराश नहीं करती! फिर से मस्ती और कॉमेडी गोल्ड का धमाका! 🤪 दिन गिन रहा हूँ 21 नवंबर का! 🍿 #Mastiii4 #Mastiii4TrailerOut #ComedyBlast” दूसरे यूज़र ने ट्रेलर की तारीफ़ करते हुए लिखा, “आख़िरकार हंसी के राजा फिर लौट आए हैं! #Mastiii4 का वाइब एकदम गोल्ड है — पागलपन, कन्फ्यूज़न और वो क्लासिक मस्ती जो सबको पसंद है!” एक और ने लिखा, “तैयार हो जाइए ROFL करने के लिए! 🤣 #Mastiii4 का ट्रेलर है एकदम दंगल! 21 नवंबर को थिएटर्स में धमाल मचने वाला है!” एक अन्य यूज़र ने लिखा “देखकर ही हंसी नहीं रुक रही! 🤪 एक फैन ने कहा “हंसी नहीं रुक रही! 😂 #Mastiii4TrailerOut में है ह्यूमर और दिल दोनों! ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी! 💯🎬” दूसरे यूज़र ने लिखा “पागलपन फिर लौटा है धूमधाम के साथ! 🤩 इस साल की #Mastiii4 में है nonstop धमााल और गोलमाल!”
किसी ने लिखा, “हिट है मस्ती इस बार!” एक और यूज़र ने कहा, “ट्रेलर है प्योर गोल्ड!” फिल्म के डायलॉग की तारीफ़ करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “एपिक लाइन — ‘मोहतर्मा, आपको आगे से पुश करना है, पीछे से नहीं।’” वहीं एक अन्य ने लिखा, “ये फिल्म तो पूरी लाफ्टर मेडिसिन लग रही है।” एक यूज़र ने लिखा, “ह्यूमर तो अलग ही लेवल का है!”
नेटिज़न्स की ये प्रतिक्रियाएँ बताने के लिए काफी हैं कि ‘मस्ती’ भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रैंचाइज़ में से एक है। अपने चौथे इंस्टॉलमेंट के साथ, मेकर्स ने स्केल से लेकर एंटरटेनमेंट क्वोटिएंट तक हर चीज़ को अपग्रेड कर दिया है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी कॉमेडी एंटरटेनर बनने जा रही है। मिलाप मिलन ज़वेरी द्वारा निर्देशित और लिखित ‘मस्ती 4’ एक ग्रैंड एंटरटेनर है, जिसमें है जोशीला म्यूज़िक, रंगीन विज़ुअल्स और वही मस्तीभरा शरारती टच जिसने इस सीरीज़ को आइकॉनिक बनाया है।
इस बार मस्ती गैंग में शामिल हो रही हैं श्रेया शर्मा, रुही सिंह और एलनाज़ नोरौज़ी, जो कहानी में नया ट्विस्ट और ताजगी लेकर आई हैं। साथ ही अरशद वारसी, तुषार कपूर, शाद रंधावा और निशांत मल्कानी भी धमाल मचाने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग यूके के खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है, जिससे इसमें शानदार बैकड्रॉप, ग्रैंड प्रोडक्शन डिज़ाइन और विज़ुअल रिचनेस देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Netizens go crazy over the trailer of Masti 4
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: trailer launch, waveband productions, superhit franchise, riteish deshmukh, vivek oberoi, aftab shivdasani, amar meet prem iconic pairing, milap milan zaveri director, social media stir, laughter fun entertainment, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved