मुंबई । 'सीरियस मेन' और 'द लंचबॉक्स' स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को सातवीं बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जन्मदिन मनाएंगे। उनकी 2012 की 'मिस लवली' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की रिलीज से, फिर 2013 में 'मानसून शूटआउट', 'द लंचबॉक्स', 'बॉम्बे टॉकीज' और उसके बाद 2016 की रिलीज 'रमन राघव 2.0' और 2018 की रिलीज 'मंटो'- सभी को कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है और संयोग से अभिनेता अपना जन्मदिन मनाते हुए वहां मौजूद रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने जन्मदिन समारोह के बारे में बात करते हुए, नवाज ने कहा- भारत का प्रतिनिधित्व करना हमेशा विशेष होता है। मैंने यहां कान में 6 जन्मदिन मनाए हैं क्योंकि मेरी फिल्मों का चयन किया गया था लेकिन इस बार एक भारतीय प्रतिनिधि के रूप में यह इसे और अधिक खास और यादगार बना देता है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अभिनेता की बकेट लिस्ट में फिल्मों की एक दिलचस्प लाइनअप है जिसमें 'टिकू वेड्स शेरू', 'नूरानी चेहरा', 'अद्भुत' और 'लक्ष्मण लोपेज' जैसी फिल्में शामिल हैं।
--आईएएनएस
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 'मिलान फैशन वीक 2024' के लिए हुई रवाना
विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में नजर आएंगे शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी
डायरेक्टर नागा की फिल्म 'थलाइवेटियां पलायम' का ट्रेलर रिलीज
Daily Horoscope