लंदन। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि ‘लव सोनिया’ महत्वपूर्ण विषय-वस्तु के साथ एक महत्वपूर्ण फिल्म है। उन्होंने ‘सेक्शन 375’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर फिल्म के प्रचार के सिलसिले में ब्रिटेन के लिए उड़ान भरी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऋचा ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि ‘लव सोनिया’ अब भी दुनियाभर की यात्रा कर रही है और पहचान बना रही है और इसे सब जगह पसंद किया जा रहा है। यह अत्यधिक महत्वपूर्ण विषय-वस्तु के साथ महत्वपूर्ण फिल्म है। मैं मुंबई वापस आउंगी और अपनी वापसी के तुरंत बाद फिर से शूटिंग शुरू करूंगी।’’
वास्तविक घटनाओं से प्रेरित, ‘लव सोनिया’ सोनिया की कहानी है, जो भारत, हांगकांग और लॉस एंजिल्स में एक शातिर मानव तस्करी नेटवर्क से अपनी बहन को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालती है।
फिल्म में मनोज वाजपेयी, राजकुमार राव, अनुपम खेर, साई ताम्हणकर, आदिल हुसैन, डेमी मूरे, मृणाल ठाकुर और फ्रीडा पिंटो जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
तबरेज नूरानी के निर्देशन वाली फिल्म के प्रचार के लिए ब्रिटेन जाने से पहले, ऋचा मुंबई में ‘सेक्शन 375’ की शूटिंग कर रही थीं।
उन्होंने बताया, ‘‘कुछ दिनों पहले मुंबई में शूटिंग शुरू हुई थी और इसके लिए मैंने वादा कर दिया था और उसके बाद ब्रिटेन में प्रीमियर का हिस्सा बनना था।’’
(आईएएनएस)
सामी सामी' पर छोटी बच्चियों का डांस परफॉर्म देख झूम उठीं रश्मिका मंदाना, कहा- 'सो क्यूट'
श्रुति हासन ने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' के गाने पर की मस्ती, शेयर किया वीडियो
विशाल भारद्वाज के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोलीं तब्बू, 'मकबूल' से 'हैदर' तक, हमारी क्रिएटिव जर्नी लगातार हो रही विकसित
Daily Horoscope