मुंबई।अभिनेता राजकुमार राव लॉकडाउन की इस अवधि में खाली समय का उपयोग अपनी छिपी हुई प्रतिभा को तलाशने में कर रहे हैं। शुक्रवार को उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो साझा किया, जिसमें राजकुमार उनके बालों को काटते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में अपने बॉयफ्रेंड को टैग करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "जहां चाह वहां राह।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई सितारों संग उनके प्रशंसकों को भी बेहद पसंद आ रही है।
अदिति राव हैदरी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "हे भगवान।"
फातिमा सना शेख ने लिखा, "ऑले।"
राजकुमार के एक फिल्म के शीर्षक का जिक्र करते हुए उनके एक प्रशंसक ने लिखा, "राजकुमार सर आखिरकार अब सही जगह फंसे (ट्रैप्ड हुए) हैं।"
फिल्म 'स्त्री' में उनके किरदार को याद करते हुए उनके एक और प्रशंसक ने लिखा, "हमारे बिकी भइया ऑल-राउंडर हैं।" (आईएएनएस)
'पोन्नियिन सेलवन 2' : मणिरत्नन की ग्रैंड फिल्म का ट्रेलर रिलीज
आदिपुरुष का नया पोस्टर आया सामने, पहले झेली थी आलोचना
तब्बू सहजता से अपने किरदारों के सुर में ढल जाती हैं : अजय देवगन
Daily Horoscope