मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दावा किया कि शुरुआती दिनों में हिमाचल प्रदेश का होने की वजह से उन्हें जज किया गया। कंगना ने बुधवार को अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से कहा, "हिमाचल फिल्म शूट के लिए एक नया लोकप्रिय स्थल बन गया है। शुरुआत में मैं जब लोगों से यह कहती थी कि मैं हिमाचल से हूं, लोग इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते थे, और वे मेरे दूरदराज के गांव से आने की वजह से मुझे जज करते थे। वाणिज्यिक रूप से यहां अच्छा विकास हुआ है, चलिए पर्यावरणीय दृष्टि से भी इसे लाभकारी बनाते हैं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक अलग ट्वीट में अभिनेत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूकता फैलाई। कंगना ने कहा, "हिमाचल प्रदेश आइए लेकिन प्लास्टिक खासकर के खाली बोतल और चिप्स के पैकेट जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक को यहां-वहां नहीं फेंके। यह खूबसूरत घाटी(स्फीति घाटी) कुछ दिनों में बड़ा कचरा का ढेर बन सकता है, अगर वहां असभ्य शहरी पहुंच जाएं। कृपया ऐसा न करें।" (आईएएनएस)
अजय की एक और असफल फिल्म भोला, 4 दिन में कमाई सिर्फ 40 करोड़
दसरा: 4थे दिन 60 करोड़ के पार, नानी का सबसे बड़ा सप्ताहांत
कांतारा के ऋषभ शेट्टी ने कहा- 'मेरे सिनेमा को सपोर्ट कीजिए, मैं राजनीति में नहीं आऊंगा।'
Daily Horoscope