दीपावली के दूसरे दिन अर्थात् 5 नवम्बर से भारत भर में सिनेमाघर पूरी तरह से खुलने जा रहे हैं। शुरूआत तो 22 अक्टूबर से हो चुकी है। 5 नवम्बर को रोहित शेट्टी अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म सूर्यवंशी को प्रदर्शित करने जा रहे हैं। इस फिल्म का प्रचार फिल्म के कलाकारों और स्वयं रोहित शेट्टी ने शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे ही सही पर उम्मीद की जा रही है कि सूर्यवंशी के जरिये दर्शक सिनेमाघर आना शुरू होगा। उम्मीद पर ही बॉलीवुड टिका हुआ है। पिछले 20 माह से वह सिनेमाघरों के खुलने की उम्मीद में था और अब दर्शकों के आने की उम्मीद। अक्षय कुमार के बाद नवम्बर के अंतिम सप्ताह में बॉक्स ऑफिस दो बड़े सितारों का टकराव होने जा रहा था। सलमान खान और जॉन अब्राहम की फिल्में 26 नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही थी लेकिन अब यह टकराव टल गया है। जॉन अब्राहम ने हाल ही में अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि एक दिन पहले घोषित कर दी है। अब उनकी फिल्म सत्यमेव जयते 25 नवम्बर को आएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लता मंगेशकर ने रॉयल अल्बर्ट हॉल में क्यों किया नंगे पांव प्रदर्शन
अगली फिल्म में एक अद्भुत भूमिका निभाते नजर आएंगे साउथ एक्टर पवन कल्याण
जूनियर एनटीआर की नई फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी
Daily Horoscope