मुंबई। अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अमेरिका के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनसे मुलाकात करना सम्मान और सौभाग्य की बात है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
41 वर्षीया अभिनेत्री ने ओबामा के साथ अपनी एक सेल्फी ट्वीट की। इसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। ओबामा 4 अगस्त को 57 वर्ष के हो गए।
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘‘बराक ओबामा को जन्मदिन की बधाई। आपसे मिलना सौभाग्य और सम्मान की बात है।’’
इससे पहले मल्लिका ने वर्ष 2011 में लॉस एंजेलिस में टी पार्टी के दौरान ओबामा से मुलाकात की थी।
‘ख्वाहिश’ और ‘मर्डर’ जैसी फिल्मों में बोल्ड अंदाज में नजर आ चुकीं अभिनेत्री को इससे पहले वर्ष 2015 की फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में देखा गया था।
(आईएएनएस)
सई पल्लवी-स्टारर 'गार्गी' 15 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार
अभिनेता विशाल नई फिल्म 'लट्ठी' के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
बहुभाषी अभिनेत्री पवित्रा लोकेश ने पीछा करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
Daily Horoscope