फिल्म अभिनेता कमल हासन पर तमिल संस्कृति के अपमान का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। हिंदू मक्कल काची ने बुधवार को रियल्टी शो बिग बॉस के तमिल संस्करण पर प्रतिबंध लगाए जाने और शो के मेजबान अभिनेता-फिल्म निर्माता कमल हासन को ‘तमिल संस्कृति को दूषित करने को लेकर’ गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस को दी गई शिकायत में राष्ट्रवादी हिंदू पार्टी ने मांग की कि, शो के प्रतिभागियों जैसे ओविया, नमिता, गंजा करुप्पु, हरथी व अन्य को भी गिरफ्तार किया जाए। संगठन का कहना है कि, शो अश्लील है। अपने बयान में संगठन ने कहा है, ‘इस शो में प्रतिभागी अश्लील टिप्पणी कर रहे हैं और 75 फीसदी नग्न रहकर अभिनय कर रहे हैं। यह तमिल संस्कृति का अपमान है और यह सात करोड़ तमिलवासियों की भावनाओं को आहत करता है।’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope