नई दिल्ली| अभिनेत्री गुल पनाग ने पर्दे पर कई भूमिकाओं को सफलतापूर्वक अदा किया है। गुल वैसे तो इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं, लेकिन एक रोल मॉडल के तौर पर उन्हें हमेशा से कम आंका गया है। इस पर बात करते हुए उन्होंने आईएएनएस को बताया, "अपने किरदार को एक रोल मॉडल के तौर पर लेना बहुत जरूरी है। जब मैं एक रोल मॉडल की बात करती हूं, तो इसका तात्पर्य सिर्फ मुझसे नहीं है क्योंकि मैं तो एक पब्लिक फिगर हूं। मेरा मानना है कि हममें से सभी अपने आप में एक रोल मॉडल हैं। भारत में महिलाओं को मिलने वाले मौकों के संबंध में कई असमानताएं हैं। महिलाएं अपने मन—मुताबिक चीजें कर पाने में उतनी समर्थ नहीं हैं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुल आगे कहती हैं, "मेरा मानना है कि हर वह महिला, जो हमारी इस ईकोसिस्टम का हिस्सा हैं, सभी रोल मॉडल्स हैं क्योंकि इनसे अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिलती है। हमारे कंधों पर इसे लेकर कई अहम जिम्मेदारियां हैं।"
--आईएएनएस
नताशा सूरी ने आगामी फिल्म 'टिप्सी' में अपने किरदार के बारे में की बात
मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन' मेंं अभिनेत्री तृषा का फस्र्ट लुक पोस्टर जारी
'शूरवीर' में वर्दी पहनने पर अंजलि बरोट: बेहद आकर्षक
Daily Horoscope