• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सड़क किनारे लोगों से प्रेरित 'पुष्पा- झुकेगा नहीं साला' का डांस स्टेप : गणेश आचार्य

Dance step of Pushpa - Jhukega Nahi Saala inspired by roadside people: Ganesh Acharya - Bollywood News in Hindi

मुंबई | बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने साझा किया कि कैसे उन्होंने फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के गाने 'पुष्पा- झुकेगा नहीं साला' को कोरियोग्राफ किया और कहा कि इसकी प्रेरणा उन्हें सड़क किनारे चलने वाले लोगों से मिली। 'पुष्पा: द राइज' 2021 की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। इसमें फहद फासिल (उनका तेलुगु डेब्यू), और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ जगदीश प्रताप बंडारी, सुनील, राज तिरंडासु, राव रमेश, धनंजय, अनसूया भारद्वाज और अजय घोष सहायक भूमिका में हैं। कहानी एक मजदूर पुष्पा राज की है, जो आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की शेषचलम पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी करता है।
गणेश ने बताया कि कैसे उन्होंने डांस सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया: जब भी मैं कार से सफर करता हूं और लोगों को चलते हुए या किनारे पर कुछ करते हुए देखता हूं, तो मैं उनसे प्रेरणा लेता हूं। एक दिन मैंने देखा कि कुछ लोग खड़े थे। उनमें से एक अपनी दाढ़ी से खेल रहा था।

गणेश ने 'एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस' से अपनी फिल्म की शुरूआत की और उन्हें 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'मल्हारी' की कोरियोग्राफी के लिए भी काफी सराहना मिली। उन्होंने फिल्म 'देहाती डिस्को' में मुख्य भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा, इसलिए, मैंने निर्देशक से कहा कि मूवमेंट बहुत अच्छा और प्रभावशाली था। मैंने समझाया कि हम उस फिल्म के पहले गाने के लिए उन मूवमेंट्स से प्रेरणा ले सकते हैं, जिसकी हम शूटिंग कर रहे थे।

गणेश 'द कपिल शर्मा शो' में मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर, हेयर स्टाइलिस्ट हकीम आलिम, फोटोग्राफर डब्बू रतनानी, फैशन और कॉस्ट्यूम डिजाइनर, नीता लुल्ला और एक्शन डायरेक्टर एलन अमीन के साथ दिखाई दिए।

'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dance step of Pushpa - Jhukega Nahi Saala inspired by roadside people: Ganesh Acharya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pushpa, jhukega nahi saala, ganesh acharya, mumbai, pushpa the rise, rashmika mandanna, jagadish pratap bandari, sunil, raj tirandasu, rao ramesh, dhananjay, anasuya bharadwaj, ajay ghosh, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved