हैदराबाद । आकाश पुरी अभिनीत नई फिल्म 'चोर बाजार' की रिलीज मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ट्रिब्यूट देने के लिए काफी चर्चा में है। 'चोर बाजार' के एक गाने को लेकर अमिताभ बच्चन के एक टवीट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म 'चोर बाजार' में मेगास्टार अमिताभ बच्चन को समर्पित एक विशेष गीत है, जिसका शीर्षक है 'बच्चन साब फैन एंथम', जिसमें आकाश पुरी अमिताभ के कट्टर प्रशंसक की भूमिका निभा रहे हैं।
प्रसिद्ध अभिनेता को ट्रिब्यूट देने के लिए 'बच्चन साब फैन एंथम' की धुन बनाई गई है।
गाने को लेकर खुद अमिताभ बच्चन ने चर्चा की है।
इससे पहले गुरुवार को अमिताभ ने गाने को लेकर एक यूजर के टवीट के जवाब में टवीट किया, 'उफ्फ्फ. क्या कहूं. यह बहुत खुशी की बात है. मेरा प्यार और सम्मान।'
'जॉर्ज रेड्डी' फेम जीवन रेड्डी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में 'चोर बाजार' में गहना सिप्पी मुख्य भूमिका में हैं।
--आईएएनएस
'सुट्टा' के लिए काम करने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला: जान कुमार शानू
जेसन डेरुलो के साथ डिनर करने पहुंचीं उर्वशी रौतेला
जैकलीन फर्नांडिस ने अमृतसर में 'फतेह' का पहला शेड्यूल पूरा किया
Daily Horoscope