मुंबई। अभिनेत्री अदिति राव हैदरी यहां एक फैशन शो में रैंप वाक करेंगी, जिसका मकसद परोपकारी कार्यों, चैरिटी के लिए धन जुटाना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फंड जुटाने के लिए वह बिना कोई पारिश्रमिक लिए रैंप वाक करेंगी।
एक बयान में कहा गया कि यह फैशन शो एनजीओ सहचरी फाउंडेशन के सहयोग से हो रहा है। एकत्र हुई धनराशि से उन चैरिटी और गैर-सरकारी संगठनों को मदद दी जाएगी जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व सशक्त बनाने के संबंध में काम करते हैं।
अदिति ने कहा, ‘‘सहचरी फाउंडेशन के साथ जुडऩा और नेक काम के लिए धन जुटाने के मकसद से रैंप वाक करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है, जो महिलाओं के सशक्तीकरण और कल्याण की दिशा में काम करता है।’’
इसका आयोजन सोमवार को होगा।
(आईएएनएस)
विक्रम भट्ट हॉरर फिल्म 'कोल्ड' को ठंडी जगह पर शूट करेंगे
करीना, करण जौहर, प्रतीक गांधी नए शो में अपना पाक कौशल दिखाएंगे
फिल्म 'कंपनी' में किरदार के लिए झुग्गी में रहने वाले दिनों को किया याद
Daily Horoscope