टोरंटो। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में ‘मनमर्जियां’ का वल्र्ड प्रीमियर हो रहा है। इस दौरान अभिषेक बच्चन ने बताया कि उन्होंने यहीं ऐश्वर्या को प्रपोज किया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतिष्ठित रॉय थॉमसन हॉल में दर्शकों को फिल्म से रूबरू कराते हुए अनुराग ने कहा कि उन्होंने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि वो जो करना चाहते थे, उन्हें वैसा करने की छूट दी गई।
हर साल टीआईएफएफ में अपनी फिल्मों को दर्शकों से रूबरू कराने वाले अनुराग ने कहा, ‘‘टीआईएफएफ में आना हमेशा अच्छा होता है। अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं, तो बेहतरीन फिल्मों देखने की सटीक जगह यही है।।’’
इस मौके पर अभिषेक बच्चन के बारे में बात करते हुए अनुराग ने कहा, ‘‘उन्होंने (अभिषेक) दो साल तक फिल्मों से ब्रेक लिया। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि उन्होंने हमारी स्क्रिप्ट चुनते हुए कहा कि वह इसी फिल्म से वापसी करना चाहते हैं।’’
रितेश देशमुख हैं 2024 के सबसे खूबसूरत शाकाहारी सेलिब्रिटी, पेटा इंडिया द्वारा पुरस्कार
उत्तराखंड में अपने खास दोस्तों संग समय बिताती दिखीं मृणाल ठाकुर
हिना खान को याद आए ओ हेनरी, जानें क्यों एक तस्वीर में लिखा 'द लास्ट लीफ'
Daily Horoscope