बीजिंग। चीन के पेशेवर मुक्केबाजों जोउ शिमिंग और अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी स्टीफन मारबरी के साथ भारतीय फिल्म जगत के स्टार आमिर खान ने बुधवार को चीन में खेल पर आधारित फिल्म ‘दंगल’ का प्रचार किया। इस फिल्म में आमिर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘जोउ को इस फिल्म का ट्रेलर इतना पसंद आया कि वह फिल्म के संवाददाता सम्मेलन में शामिल होने आ गए। उन्होंने आमिर से चीनी भाषा में एक कविता भी पढ़ाई।’’
प्रवक्ता ने कहा कि आमिर ने भी जोउ को ‘दंगल’ के कुछ संवाद हिंदी में बोलने सिखाए। इस प्रचार समारोह में मारबरी ने अमिर को एक हस्ताक्षरित बास्केटबॉल दी और इसके बदले में आमिर ने उन्हें अपनी हस्ताक्षरित एक ‘दंगल’ टी-शर्ट दी। आमिर के साथ फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी भी 16 अप्रैल को चीन में इस फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने यहां आए।
धाकड़ के लिए नहीं मिला कोई ओटीटी प्लेटफार्म, नहीं बिके सैटलाइट राइट्स
अक्षय कुमार: 'पृथ्वीराज रासो' प्रोजेक्ट के लिए मेरी तैयारी की आधारशिला थी
रवि तेजा की 'रामा राव ऑन ड्यूटी' की रिलीज डेट बढ़ाई गई आगे
Daily Horoscope