दुनिया का कोई भी कोना हो जोड़े आसानी से नहीं बनते हैं। शादियों के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं। कभी लडक़े को लडक़ी पसंद नहीं आती तो कभी होता है इसका उलट। कहीं रंग-रूप तो कहीं घर-परिवार बन जाता है रुकावट। किसी भी तरह से शादी हो जाए, इसके लिए कुछ लोग लीक से हटकर पहल भी करते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन दिनों कुछ ऐसा ही मामला चर्चाओं में है। दरअसल थाईलैंड के एक 58 वर्षीय करोड़पति बिजनेसमैन अनोंत रोथांग ने बेटी कनिस्ता रोथांग की शादी के लिए एक ऑनलाइन एड दिया है। इसमें उन्होंने दामाद के लिए कई शर्तें रखी हैं, जिन्हें पूरा करने वाले को 313500 डॉलर (21988890 रुपए) के साथ उनका कारोबार संभालने का मौका भी मिलेगा।
रोथांग ने जो शर्तें रखी हैं उनके हिसाब से लडक़े को मेहनती होना चाहिए, वह धूम्रपान न करता हो और जुआ न खेलता हो। उसे यह पता ही न हो कि पैसे खर्च कैसे करते हैं ताकि वह सेविंग कर सके। उसकी उम्र 26 से 40 के बीच हो और वह उनके ड्यूरियन फलों के व्यापार के बारे में सब कुछ सीखने और समझने के लिए उत्सुक हो।
दो साल की बच्ची ने दाँतों से किए साँप के दो टुकड़े, साँप की हुई मौत
जमीन इंसानों की, कमाई कुत्तों की, है ना अजब मामला, आप भी पढि़ए
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कंगारू और साँप की लड़ाई, बच्चे के चलते. . .
Daily Horoscope