टीवी जगत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया से गुपचुप सगाई कर ली है। इस खबर को भारती सिंह ने खारिज कर दिया है। बता दें दो दिन पहले ये खबर आई थी कि भारती ने अपने से उम्र में सात साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया के साथ रोका सेरेमनी कर ली है। यह रोका एक निजी समारोह था जिसमें परिवार के सदस्यों सहित बहुत कम दोस्त शामिल हुए। हिन्दुस्तान टाइम्स अखबार से बात करते हुए भारती ने बताया कि, लोग मुझे मेरी सगाई के 15 दिन पहले ही बधाई दे रहे हैं। अभी मेरी सगाई नहीं हुई है। मैं और हर्ष इस महीने के अंत में सगाई करेंगे।
भारती ने आगे बताया हमारे यहां रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, मगर वो सगाई का कार्यक्रम नहीं था बल्कि हर्ष के घर का फंक्शन था। हर्ष ने अंधेरी में एक नया घर लिया है जिसके लिए रविवार को पूजा आयोजित की गई थी।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
रूबीना दिलैक खाना पकाते वक्त भी रहती हैं टिप-टॉप, चुटीले अंदाज में बताई दिल की बात
भक्ति में लीन दिव्यांका त्रिपाठी ने की सत्यनारायण की पूजा, दोस्त, परिवार और फैंस के लिए मांगी दुआ
नमिक पॉल की ‘कुमकुम भाग्य’ में एंट्री, बोले- पहली बार निभा रहा एंटी-हीरो किरदार
Daily Horoscope