• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

...तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से बात करते थे सरदार

अपने भविष्य के बारे में सरदार ने हंसते हुए कहा, हॉकी के बिना कुछ भी नहीं आता। अभी देखते हैं कुछ काम। अभी बाहर कुछ क्लब हैं उनसे टाइअप हैं और यूरोप के जो सर्वश्रेष्ठ क्लब हैं उनसे मैं खेलूंगा। दो-तीन साल साथ में कोचिंग का भी देखूंगा। सरदार को भारत के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में से एक माना जाता है। उनसे जब पूछा गया कि उनके बाद कौन उनका स्थान ले सकता है तो सरदार ने कहा, मिडफील्ड में काफी लडक़े अच्छा कर रहे हैं। मनप्रीत काफी अच्छा खेल रहा है।

वह मेहनत करेगा तो और आगे जा सकता है। चिंगलेसाना भी है। इन सभी को मेहनत करनी होगी। अपने आपको फिट रखना होगा। टीम में सरदारा को नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कहा वे जब परेशान होते थे तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन से बात करते थे। सरदार के मुताबिक, मैं जब दबाव में होता था तो सचिन पाजी को फोन करता था। उन्होंने मेरी काफी मदद की। वे मेरी क्लास लेते थे। वे कभी फोन नहीं रखते थे।

मुझे समझाते थे कि कैसे आलोचकों और आलोचनाओं से निपटना है। वे हमेशा अपने खेल पर ही ध्यान लगाने की कहते थे। उनके अलावा धनराज पिल्लै ने भी मेरा काफी साथ दिया। इस पूर्व कप्तान के नाम को लेकर कई लोगों को काफी कन्फ्यूजन रहता है। कोई उन्हें सरदार तो कोई सरदारा बुलाता है। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, नाम तो मेरा सरदार सिंह ही है, बाकी लोग प्यार से सरदारा कहते हैं। कोच हरेंद्र सिंह भी सरदारा बुलाते हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

यह भी पढ़े

Web Title-Sardar Singh says, Sachin Tendulkar inspired me to make a comeback
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sardar singh, sachin tendulkar, sardar sachin, india hockey team player sardar singh, midfielder sardar, dhanraj pillay, european club, coaching, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved