नई दिल्ली। भारत के दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि वे हमेशा से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना चाहते थे। इस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने कहा कि वे अपने आपको सीमित ओवरों तक बांधना नहीं चाहते। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बुमराह ने बीते साल टेस्ट में पदार्पण किया था और तब से वे कुल 12 टेस्ट भारत के लिए खेल चुके हैं, जिनमें उनके हिस्से कुल 62 विकेट आए हैं। हाल ही में विंडीज दौरे पर इस गेंदबाज ने दो मैचों में कुल 13 विकेट झटके, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है।
बुमराह ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट काफी अहम है और मैं हमेशा से टेस्ट में अच्छा करना चाहता था। मैं कभी भी ऐसा क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था जो टी20 और वनडे तक सीमित रहे। मैंने टेस्ट क्रिकेट को काफी अहमियत दी है। मैं टेस्ट में हमेशा से अपनी पहचान बनाना चाहता था।
पांचवां टेस्ट - चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 107/1, लीस अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद
मैंने बेयरस्टो को लापरवाही से शॉट खेलते हुए नहीं देखा : नासिर हुसैन
शेन वॉटसन ने बेयरस्टो की तारीफ की
Daily Horoscope