हांगकांग। भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और सायना नेहवाल ने
गुरुवार को हांगकांग ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। घुटने का
ऑपरेशन करवा कोर्ट पर लौटीं सायना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के
मुकाबले में जापान की सायाको साटो को हरा दिया। सायना को हालांकि 14वीं विश्व वरीयता प्राप्त सयाका के खिलाफ तीन गेम तक कठिन संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने सयाका को 51 मिनट में 21-18, 9-21, 21-16 से हराया।
पहले से गेम से ही सयाका ने साफ कर दिया था कि वह लंबे समय से कोर्ट से बाहर रहीं सायना को आसान वापसी नहीं करने देंगी। सायना ने लगातार तीन अंक जीतते हुए गेम की शुरुआत की लेकिन सयाका ने जल्द ही स्कोर बराबर कर लिया और बीच-बीच में बढ़त भी लेती रहीं। सायना ने अंतत: 11-12 से पिछडऩे के बाद जबरदस्त वापसी की और लगातार छह अंक हासिल करते हुए अहम बढ़त हासिल कर ली।
इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10
बैडमिंटन : सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचीं
पहला मैच सकारात्मक था, बाकी में हम भारत की बराबरी नहीं कर सके : रूट
मुक्केबाजी : पूजा रानी बॉक्सम इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope