चंडीगढ़ । एसबाईएल के मुद्दे
पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और कांग्रेस के नेता राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे। इसके लिए समय माँगा गया है। राष्ट्रपति
को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने सर्वोच्य न्यायलय के निर्णय का संदर्भ
देते हुए मुलाकात के लिए समय की मांग की है ! बादल ने लिखा है की हम
न्यालय के निर्णय का सम्मान करते हैं परन्तु संबिधान हमारे लिए और भी अधिक
सम्मानजनक है। पंजाब के लोग चाहते हैं की पानी का बटवारा संबिधान की भावना
के अनुरूप हो।
चन्नी ने कहा कि आज कांग्रेस विधायी दल ने पंजाब टर्मिनेशन ऑफ एग्रीमेंटस
एक्ट, 2004 की प्रेजीडेंशियल रेफरेंस के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले
पर 16 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने का संकल्प लिया है।
एक
अन्य संकल्प के जरिए कांग्रेस विधायी पार्टी ने तुरंत बादल सरकार को
बर्खास्त किए जाने की मांग की है, जो सुप्रीम कोर्ट में पंजाब के हितों को
बचाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। कांग्रेस विधायी पार्टी ने
वर्तमान शासन में निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव होने को लेकर भी आशंका जाहिर
की है।
चन्नी ने यह भी बताया कि सी.एल.पी बैठक आज उनकी अध्यक्षता में
हुई और इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि कांग्रेस पंजाब में पानी
के वर्तमान हालातों के संबंध में राष्ट्रपति को रजामंद करने हेतु पार्टी
उन्हें मिलेगी। सारी वरिष्ठ कांग्रेसी लीडरशिप व विधायक एकित्रत होकर
राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे।
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope