• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 7

शिल्पग्राम उत्सव-2016: लोक कलाकारों ने बढ़ाई हाट बाजार की रंगत

उदयपुर। शिल्प कला व लोक कला के प्रोत्साहन तथा ग्राम्यांचल में कलात्मक वस्तुओं को बनाने वाले शिल्पकारों को अपने उत्पाद बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित ‘शिल्पग्राम उत्सव’ में हाट बाजार ने रंगत पकड़ी है। इसके बाद दिन भर मेले में खरीददारी का का सिलसिला चला पड़ा है। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र तथा विकास आयुक्त हस्तशिल्प नई दिल्ली, विकास आयुक्त हथकरघा नई दिल्ली, नेशनल जूट बोर्ड के सौजन्य से सजे हाट बाजार में मेला प्रारम्भ होने से लोगों का हाट बाजार में ही लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इनमें भुजोड़ी झौपड़ी के बने मंच पर कोटड़ा के कथौड़ी जनजाति के कलाकारों की प्रस्तुति, एक कलाकार द्वारा थाली वादन लोगों के लिए नया आकर्षण बन रहा है। हाट बाजार में ही मशक वादकों ने अपने वादन से दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। साथ ही बहुरूपिया कलाकारों के साथ मनोरंजन करते हुए आगंतुकों फोटो खिंचवा रहे हैं। तो हाट बाजार में ही लोगों ने पारंपरिक व्यंजनों में मक्का की रोटी, दाल ढोकले, भुट्टे खाने का पूरा आनन्द और शिल्पग्राम परिसर में ही मेलार्थियों व सैलानियों ने उंट की सवारी का आनन्द उठा रहे हैं। शिल्पग्राम उत्सव में हरियाणा से आए कलाकार लोगों के विशेष आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। शिल्पग्राम के प्रवेश द्वार के समीप बने आंगन मंच पर हरियाणा से आये ‘बीन बैण्ड’ लोगों को काफी रास आ रहा है तथा इनके साथ लोग भी थिरकने लगते हैं। हरियाणा के पलवल जिले के रजोलका गांव से आए इस दल के नायक रामबीर नाथ सोढ़ा ने बताया कि उनके गुरु कानियानाथ ने सालों पहले बीन वादन की परंपरा शुरू की जिसे वे लोग आज भी निभा रहे हैं। पन्द्रह सदस्यीय कलाकारों वाले दल के लोगों के पास बीन, भपंग जिसे तुम्बा भी कहते हैं की लयकारी पर हरियाणवी, राजस्थानी गीत सुरीले अंदाज में बजाते हैं तथा लयकारी इतनी दमदार कि लोगों के कदम खुद बखुद थिरकने लगते हैं। रामबीर ने बताया कि ऐसी किवदंती है कि उनके गुरु जब गांव गांव जा कर बीन बजाते थे तो उसकी ध्वनि से लोगों के रोग दूर हो जाते थे। उन्होंने बताया कि उनके दल ने दुबई फेस्टीवल के अलावा अन्य कई देशों में भी प्रस्तुतियां दी हैं।

[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]

यह भी पढ़े

Web Title-Shilpgram Festival - 2016: folk artists increase tone of Haat Bazaar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shilpgram festival - 2016, folk, artist, increase, tone, haat bazaar, udaipur, news of udaipur, ajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved