• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राहुल नोट बदलने बैंक पहुंचे,मोदी पर गरजे

rahul gandhi reached bank for change - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन राहुल गांधी खुद संसद मार्ग के एसबीआई ब्रांच पहुंचे है और बकायदा लाइन में खड़े हुए। उनका मानना है कि इन नए-पुराने नोट को लेकर आम लोगों को बेहद परेशानी हो रही है लेकिन पीएम इन सबसे अंजान बने हुए है। आपको बता दें राहुल चार हजार रुपए को बदलने के लिए बैंक पहुंचे है। वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल इससे पहले कभी बैंक नहीं गए,सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं। खैर जो भी हो बैंक में खड़े लोगों ने खूब जमकर राहुल के साथ सेल्फी खिंचवाई है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें यह बात समझ नहीं आएगी कि केंद्र सरकार के इस कदम के कारण लोगों को कितनी तकलीफों का सामना करना पड रहा है। मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए होनी चाहिए, सिर्फ 15-20 लोगों के लिए नहीं। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वह कतार में इसलिए खडे हैं क्योंकि लोग अपने 500 और 1000 रूपये के नोट बदलवाने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

राहुल ने पत्रकारों से कहा,इस कतार में कोई करोडपति नहीं है। गरीब लोग कई घंटे से कतार में खडे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि सरकार गरीबों के लिए होनी चाहिए, सिर्फ 15-20 लोगों के लिए नहीं। उन्होंने कहा, लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, इसलिए मैं उनके साथ खडे होने आया हूं। मैं यहां 4,000 रूपये के पुराने नोट जमाकर नए नोट लेने आया हूं। राहुल ने पत्रकारों से कहा, न तो आप, न ही आपके करोडपति मालिक और न ही प्रधानमंत्री समझ पाएंगे कि लोगों को कैसी तकलीफों का सामना करना पड रहा है।

शाम 4 बजकर 25 मिनट पर एसबीआई शाखा पहुंचे राहुल ने अपने पुराने नोट बदलवाने के लिए कतार में ख़डे होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया। उन्होंने कतार में खडे लोगों से बात भी की और उनकी मुश्किलें सुनीं। राहुल के बैंक पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों को थो़डी तकलीफ का सामना भी करना पडा। कई लोग राहुल की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे थे। बैंक के भी कई कर्मियों को राहुल के साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया। राहुल करीब 40 मिनट तक बैंक में रहे।





यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी

यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच

यह भी पढ़े

Web Title-rahul gandhi reached bank for change
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rahul gandhi, reached, bank, change, sbi, sansad marg, delhi, note, ban, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved