उदयपुर। जैन जागृति सेंटर महिला शाखा द्वारा मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन फील्ड क्लब में किया गया। सेंटर की संरक्षिका पिंकी मांडावत ने बताया कि प्रतियोगिताओं मे 5 टीमें बनाई गईं और दिनभर पारंपरिक खेलों के रूप मे सितौलिया, गिल्ली डंडा, पतंगबाजी, हाउजी, अंताक्षरी एवं कई गु्रप गेम्स खेले गए। [@ पंजाब चुनाव विशेषः लंबी में होगा त्रिकोणात्मक मुकाबला, बादल को घेरा]
सेंटर अध्यक्ष सुशीला मेहता ने बताया कि पतंगबाजी में महिलाओं ने खासा उत्साह दिखाया। एक तरफ कुछ महिलाएं जहां पतंग उड़ा रही थीं तो वहीं कुछ महिलाएं चकरी थामे हूटिंग भी करती नजर आईं। एक-दूसरे को सहयोग करते हुए महिलाएं बारी-बारी से कभी पतंग उड़ा रही थीं, कभी चकरी संभाल रही थीं तो कभी पतंग को उड़ाने के लिए दूर जाकर छूट्टी भी दे रही थी। कार्यक्रम संयोजिका संगीता मुर्डिया एवं बीना मारू ने बताया कि दिनभर चली प्रतियोगिताओं मे 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। महामंत्री कुसुम भंसाली ने बताया कि प्रतियोगिताओं के दौरान महिलाओं ने तिल और गुड़ के लड्डू एवं अन्य मिठाइयां बनाने की रेसैपी साझा की। इसके साथ ही महिलाओं ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति पर्व की बधाइयां दीं। शाम को विभिन्न खेल प्रतियोगिता में वितेजा रही महिला सदस्यों को पुरस्कार दिए गए।
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे, 8को बचाया...देखें तस्वीरें
दुर्लभ बीमारियों के लिए दवाओं के आयात पर सीमा शुल्क से छूट
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope