फतेहाबाद । आरक्षण की मांग को लेकर जाट समुदाय का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। इलाके के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया धरनास्थल पर पहुंचे और धरने को समर्थन दिया। वहीं मंगलवार धरने पर बैठे 4 लोगों ने 72 घंटे का अनशन शुरु कर दिया। अनशन पर बैठने वालों में जगदीश पारता, कालीराम बिठमड़ा, बलबीर ढाणी डूल्ट व हंसराज गोरखपुरिया शामिल हैं। धरनास्थल पर पहुंचे विधायक बलवान सिंह ने कहा कि सरकार आरक्षण मुद्दे पर कोई हल निकालने के प्रति संजीदा नहीं है, सिर्फ टाइम पास करने के लिए कमेटी बनाई गई और सरकार द्वारा बनाई गई यह कमेटी महत्वहीन है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों का हल तभी निकल सकता है जब कमेटी में जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि शामिल हो और सरकार ने तो इस कमेटी में अधिकारियों को शामिल कर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। [@ ऑनलाईन खरीददारी पडी मंहगी, कंपनी ने भिजवाया पुराना मोबाइल] [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
बालासोर हादसे के बाद ओडिशा के बरगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी
बिहार में निमार्णाधीन पुल गिरने पर नीतीश ने मानी गलती, कहा- ठीक से नहीं बन रहा था
कांग्रेस ने रेल हादसों के लिए अंग्रेजों को जिम्मेदार नहीं ठहराया: राहुल गांधी
Daily Horoscope