विशाल अपने दो दोस्त धीरज और विपिन के साथ वहां खडा था, टक्कर के बाद विशाल
से कहासुनी हुई और बात इतनी बढ गई की उन्होंने गाडी का गेट खोला और अमन की
बेहरमी से पिटाई कर डाली। यही नहीं धीरज ने तो अपने दांतों से अमन की नाक
काट ली, जिसके बाद अमन की नाक का हिस्सा नीचे गिर गया और फिर तीनों फरार हो
गए।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]
जैसे ही आरोपियों ने अमन पर हमला किया तभी मौके पर लोग इकट्ठे हो गए और अमन
को बचाने की कोशिश की गई। आरोप यह भी है कि जिस ठेले वाले ने अमन को बचाने
की कोशिश की, धीरज ने उसके हाथ को भी काट लिया। आसपास के लोग तुरन्त अमन को
अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने अमन की नाक का कटा हिस्सा लाने के लिए कहा
जिसके बाद कुछ लोग वापिस मौके पर गए और ढूंढने के बाद आखिरकार
नाक का हिस्सा मिट्टी में प़डा हुआ मिला।
अमन परिवार में इकलौता बेटा है और 4 मार्च को उनकी शादी है। हैरानी की बात
है की इस मामले में पुलिस ने भी लापरवाही बरती और इस खतरनाक वारदात को
मामूली झगडे और धमकाने का मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर दी। फिलहाल आरोपियों
को जमानत पर रिहा कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope