• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

600 और पीएचसी बनेगी आदर्श पीएचसी

ideal PHC - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश में 295 आदर्श पीएचसी विकसित की जा चुकी है एवं आगामी वित्तीय वर्ष में 600 पीएचसी को आदर्श पीएचसी विकसित की जायेगी। सभी आदर्श पीएचसी को डिलिवरी प्वाइंट के रूप में घोषित कर प्रसव पूर्व जांच, प्रसव सुविधा एवं प्रसव पश्चात समस्त सुविधाएं सुनिश्चित की जायेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन सभागार में सोमवार को दिनभर चली प्रदेश के संयुक्त निदेशकों, मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने निर्धारित समयावधि में पीएचसी बंद पाये जाने पर संबंधित पीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने आदर्श पीएचसी पर लगातार अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं आदर्श पीएचसी, ई.उपकरण, इंटीग्रेटेड ए बुलेंस, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वास्थ्य संस्थानों में संचालित निर्माण गतिविधियों आदि की विस्तार से समीक्षा की गयी। राठौड़ ने बताया कि आदर्श पीएचसी में ओपीडी में 39 प्रतिशत एवं संस्थागत प्रसव में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम बी एल कोठारी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर मीणा, परियोजना निदेशक एनएचएम अंजू राजपाल, डवलपमेंट पार्टनर्स के प्रतिनिधिगण सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।


एम्बुलेंंस जुड़ेंगी जीपीएस से-
राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में जीवनवाहिनी इंटीग्रेटेड ए बुलेंस योजना के तहत 630 आपातकालीन 108.ए बुलैंस, 570 जननी एक्सप्रेस एवं 200 बेस ए बुलेंस सहित कुल 1400 ए बुलेंस कार्यशील है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस बेडे में 100 और ए बुलेंस जोड़ी जायेगी। उन्होंने सभी ए बुलेंंस पर जीपीएस लगाने एवं आवश्यक उपकरणों दवाईयों के साथ ही ए बुलेंस कर्मियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिये।

अब तक 297 करोड़ 13 लाख रुपये राशि के क्लेम बुक-
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में इस योजना के तहत् सूचीबद्ध 494 राजकीय व 623 निजी चिकित्सालयों सहित कुल 1117 चिकित्सालयों में निर्धारित 1715 पैकेज के तहत् इनडोर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। योजना में अब तक 297 करोड़ 13 लाख रुपये राशि के 6 लाख 6 हजार 750 क्लेम बुक किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिला अस्पतालों में औसतन 2 हजार 984 एवं उपजिला व सैटेलाईट अस्पतालों में 1 हजार 638 क्लेम बुक किये गये है।


अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

यह भी पढ़े

Web Title-ideal PHC
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ideal, phc , jaipur, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved