जयपुर। गोपालजी महाराज की 198वीं हैड़े की परिक्रमा बुधवार को प्रात: 6 बजे गोपाल जी का रास्ता स्थित नृसिंह मंदिर से प्रारंभ हुई। इस ऐतिहासिक परिक्रमा में ढोलक-मंजीरों बजाती भक्त मंडली के सदस्य जौहरी बाजार के मंदिरों में दर्शन करते हुए सांगानेरी गेट पहुंचे। इसके बाद धूलेश्वर महादेव मंदिर, हाथी बाबू के बाग होते हुए नाहरी का नाका पंचमुखी हनुमान, धूलकोट, गढगणेश, नहर के गणेशजी, धोतीवालों की बगीची, बद्रीनारायणजी की डूंगरी, लाल डूंगरी स्थित कल्याणजी, गणेशजी के मंदिर होते हुए गलता पहुंची जहां से वापस शाम को सांगानेरी गेट पहुंचे। यहां से सजे-धजे सजीव झांकी के रूप में शोभायात्रा के रूप में भजनों के साथ गोपालजी का रास्ता पहुंचे जहां यात्रा का विश्राम हुआ।
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope