सीकर। राजस्थान गो सेवा समिती की ओर से श्री कामधेनू गोशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नर गोवंश की समस्या पर चर्चा की गई। इसके बाद सर्वसम्मती से प्रस्ताव पारित किया गया की प्रदेश सरकार ने 200 करोड़ रु रजिस्टरी पर सेस के नाम से गो सरंक्षण के लिए लोगों से इक्कठे तो कर लिए। लेकिन गोशालाओं को कूछ नहीं दे रही इसलिये 15 नवम्बर तक अगर कोई निर्णय नहीं होता है, तो गोचर भूमी पर चल रही गोशालाएं प्रसासन को सौप दी जायेगी । मीटिंग के बाद सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपा। इस मौके पर गो सेवा समीती के अनूप बीयाला ने बताया की सरकार को गोचर भूमी पर चल रही गोशालाओं का नियमन करना चाहिए। रोहित जोशी गोसेवा समीती महामंत्री सूरेश बगडिय़ा उपाध्यक्ष खोटिया गोशाला से दिनेश पारीक पिजरपोल गोशाला से देवकीनन्दन ढाढ़णीय उत्तम नाथ गोशाला कारंगा से प्रभुसिंह ओमजी बुरडक़ तेजासेना राजा महर्षी मखन सैनी नवीन जाट सुभाष चौधरी आदी शामिल थे।
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
यह भी पढ़े :27 दिन तक इन रास्तों पर ट्रेन नहीं चलेंगी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope