आगरा। उत्तर प्रदेश
विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत जारी मतदान यहां धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है।
मतदाताओं में खासा उत्साह है और वे मतदान के बाद अपनी ऊंगली में लगी स्याही प्रदर्शित
कर रहे हैं। गुनगुनी धूप मतदान में मददगार बन रही है। एक राजनीतिक दल के एक मतदान अभिकर्ता
ने कहा, "शहर में रिकॉर्ड मतदान की संभावना दिख रही है।"
उन्होंने कहा, "शहर के अंदरूनी अल्पसंख्यक बहुल
इलाकों और दलित बहुल जगदीश पुरा, लोहा मंडी इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों पर लंबी
कतारें देखी जा रही हैं।"
निर्वाचन आयोग कार्यालय के अनुसार, आगरा जिले की नौ विधानसभा
सीटों पर मतदान की रफ्तार तेज है। कुल 121 उम्मीदवार मैदान में हैं। आगरा जिले में
मतदाताओं की कुल संख्या 32,42,858 है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में नौ
सीटों में से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने छह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दो और
समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक सीट पर जीत हासिल की थी।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत
61.50 था।
--आईएएनएस
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope