|
अजमेर। एक ओर प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री हैं। महिलाओं को राज्य सरकार पूरी इज्जत और पुरुषों के बराबरी का दर्जा देने के वादे करती है। महिलाओं की शिकायतों को प्रमुखता से दूर करने का दावा करती है। लेकिन वास्तविकता इससे कोसों दूर नजर आती है। खासकर तब, जब एक मंत्री के सामने ही महिलाओं की इज्जत तार तार हो जाए। ऐसा ही मामला सामने आया है अजमेर में। जहां शिक्षा राज्यमंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी और मेयर धर्मेंद्र गहलोत की मौजूदगी में एक महिला को जबरन घसीटा गया, यहां तक पुरुष ही महिला को मंच से खींचकर नीचे ले गए और इसके बाद घसीटते हुए महिला को सभागार से बाहर निकाला गया। इस दौरान वहां मौजूद शिक्षा राज्यमंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी और मेयर धर्मेंद्र गहलोत की चुप्पी ने महिलाओं पर किए जा रहे लाखों वादे और दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ऐसे हैं वसुंधरा सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधि।
यह भी पढ़े :खास खबरExclusive:तमाम कोशिशों के बावजूद क्यों नहीं हो पा रहा रक्षा क्षेत्र में निवेश
यह भी पढ़े :दिवाली पर भारी फायरिंग करने की तैयारी में पाक, LoC पर बुलाए कमांडो
ओडिशा आने के लिए ठुकराया ट्रंप का न्योता : पीएम मोदी
पीएम मोदी के भाषण में कोई नया कंटेंट नहीं: तेजस्वी यादव
पीएम मोदी ने ओडिशा को दी 18,653 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
Daily Horoscope