अमृतसर । शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शनिवार को तेजा सिंह समुंद्री हाल में होने वाली जर्नल हाउस की बैठक के लिए सरकार को अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर को बदलना पड़ेगा या किसी निकटवर्ती जिले के डिप्टी कमिश्नर को विशेष तौर पर बुलाना पड़ेगा । आजकल अमृतसर में वरुण रुजम डिप्टी कमिश्नर हैं ! सिख रिवायत अनुसार जर्नल हाउस की मीटिंग की अध्यक्षता सिर्फ सिख ही कर सकता है । कमेटी के अतिरिक्त सचिव एवं मीडिया इंचार्ज दलजीत सिंह बेदी का कहना है कि गुरुद्वारा एक्ट में ऐसा कोई प्रावधान तो नहीं है लेकिन शुरू से ही यह परम्परा चली आ रही है कि सिखों की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था के जरनल हाउस की मीटिंग की अध्यक्षता एक सिख द्वारा ही की जाये तो अच्छा है । बेदी साहब का कहना है कि पहले अमृतसर का डिप्टी कमिश्नर और कमिश्नर सिख को ही लगाया जाता था । उस समय ऐसी कोई समस्या पेश नहीं आती थी । परन्तु बाद में दूसरे सम्प्रदाओं के अधिकारियों को भी अमृतसर में तैनात किया जाने लगा ,जिसके कारण यह समस्या आने लगी है ।उनका कहना है की सरकार इसके लिए अस्थायी प्रबन्ध कर लेगी । इससे पहले भी कई बार ऐसा किया गया है । पिछले चुनाव के समय भी सरकार ने दूसरे ज़िले के डीसी की एक दिन के लिए विशेष ड्यूटी लगायी थी ।
यह भी पढ़े :बेटी पैदा हुई तो सास ने बहू को दिया विशेष तोहफा
यह भी पढ़े :CM अखिलेश का खराब रथ बना Selfie प्वाइंट, SEE PHOTOS
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
मोदी सरकार 15 अगस्त 2022 तक देश के हर नागरिक को घर मुहैया कराएगी : अमित शाह
वैक्सीन कार्यक्रम में बोले डॉ.हर्षवर्धन- हमारे देश में 8 लाख लोगों को टीका लगा, जिनमें कुछ लोगों को साइड इफेक्ट
Daily Horoscope