बाड़मेर। इस दीपावली को खास बनाने के लिए डाक विभाग द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के परार्मा से भारत सरकार द्वारा सॉवरन स्वर्ण बाण्ड का छठा ट्रांस जारी करने का निर्णय लिया है। बाड़मेर प्रधान डाकघर के अधीक्षक बी आर भिरानियां ने बताया कि सॉवरन स्वर्ण बाण्ड के छठें ट्रांस के लिए आवेदन प्रारम्भ कर दिये गये जो 02 नवम्बर तक स्वीकार किए जाऐंगे। उन्होने बताया कि बॉण्ड प्रधान डाकघर बाड़मेर द्वारा बेचे जाऐंगे। सॉवरन स्वर्ण बाण्ड 2016-17 श्रृंखला-प्प्प् के एक ग्राम का मूल्य रू. 2957/- तय किया गया है। बॉण्ड की प्रति व्यक्ति न्यूनतम मात्रा 1 ग्राम एवं अधिकतम मात्रा 500 ग्राम प्रति वित्तिय वर्ष होगी। भिरानियां ने बताया कि बॉण्ड पर 2.50 प्रतित प्रति वर्ष की दर पर अद्र्धवार्षिक रूप से देय होगा। बॉण्ड की अवधि 8 वर्ष होगी और 5 वें वर्ष से इससे हटने का विकल्प होगा जिसका प्रयोग ब्याज संदाय तारीखों पर किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि डाक विभाग की ओर से विा तौर पर धनतेरस के लिये प्रधान डाकघर में एक काऊटर लगाया जायेगा जिससे लोगो को इसे खरीदने में आसानी हो। उन्होने बताया कि छोटी बचत से बडे फायदे को लेकर अपनी साख रखने वाले डाक विभाग द्वारा इस धनतेरस एवं दीपावली के महापर्व पर अपने एवं अपनों के लिए सोना खरीदने के लिए बिलकुल नए रूप में आपके सामने ला रहा है। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर बाड़मेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :प्रेमी संग भाग रही पत्नी को पति ने फिल्मीस्टाइल में पकड़ा
यह भी पढ़े :छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले टीचर की धुनाई, प्रबंधन नहीं करता था कोई कार्रवाई
झारखंड: धनबाद के हाजरा मेमोरियल अस्पताल के आवासीय परिसर में लगी आग, दो डॉक्टरों सहित छह की मौत
राजस्थान : पीएम मोदी मलसेरी डूंगरी में करेंगे पूजा-अर्चना
बैंक यूनियनों ने 30-31 जनवरी की हड़ताल टाली
Daily Horoscope