• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मानेसर के उद्योगों को सीएनजी गैस मिल सकेगी

CNG gas industries, will enable to Manesar - Gurugram News in Hindi

गुड़गांव। मानेसर के उद्योग समूह को पीएनजी पाइप लाइन से सीएनजी गैस मिल सकेगी। अब डीजल जेनसेट के अलावा उद्यमियों के पास सीएनजी जेनसेट का विकल्प भी होगा। इससे करीब 2 लाख लीटर डीजल की खपत कम हो जाएगी। साथ ही दो लाख स्टैंडर्ड क्यूबिक लीटर प्राकृतिक गैस व्यवसायिक संगठनों, उद्योगों समूहों को प्रयोग करने के लिए उपलब्ध होगी। हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड अगले वित्तीय वर्ष तक गुड़गांव से 50 किमी तक के दायरे में आने वाले उद्यमियों को सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

संगठन के एमडी सतीश चोपड़ा का कहना है कि प्रदूषण मुक्त गुड़गांव की दिशा में यह कदम होगा। 31 मार्च 2017 तक नौ अतिरिक्त सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। इससे गाड़ियों से प्रदूषण की मात्रा काफी कम होगी। अभी तक शहर में 12 सीएनजी स्टेशन खोले गए हैं।पीएनजी पाइप लाइन की मांग शहर में बहुत रही है। लोगों को यह सहूलियत वाली और सस्ती घरेलू गैस लगती है। अभी तक गुड़गांव में पीएनजी लाइन से घरेलू गैस प्राप्त करने वाले 11268 उपभोक्ता हैं। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 21000 उपभोक्ता यूनिट को पीएनजी पाइप लाइन से जोड़ने की योजना है। आने वाले छह महीनों में लोगों को सीएनजी गैस के लिए इंतजार नहीं करना होगा। डीजल जेनसेट की जगह उद्यमी प्राकृतिक गैस का प्रयोग करें। इसके लिए भी हम जोर शोर से काम कर रहे हैं। अगले साल के तक दो लाख एससीएमडी गैस मानेसर तक उद्यमियों को उपलब्ध होगी। गुड़गांव के 50 किमी के दायरे में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी

यह भी पढ़े

Web Title-CNG gas industries, will enable to Manesar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cng, gas, industries, enable, manesar in gudganwa, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, gurugram news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved