शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश में मुख्यमंत्री शिक्षक सम्मान योजना शुरू करने को स्वीकृति प्रदान की गई। योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी इत्यादि विषयों में बेहतर परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसे अध्यापक जो शत- प्रतिशत परिणाम देंगें उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार व वित्तीय लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा 2016 के बजट भाषण में की थी, जिसमें कहा गया था कि जो अध्यापक पांच वर्षों की अवधि के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में निरन्तर शत-प्रतिशत परिणाम देंगे, उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की।
बैठक में आगामी 19 से 23 दिसम्बरतक राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला में आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रिमण्डल ने मुख्यमंत्री स्टार्टअप/ नवाचार परियोजना/नई औद्योगिक योजना को भी मंजूरी प्रदान की, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार, रोजगार सृजन और उद्यमियों की कौशल का स्तरोन्नयन के अतिरिक्त हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाना है।
यह भी पढ़े :देश के टॉप-10 में शामिल तीन बुकी गिरफ्त में, दाऊद से था सम्बंध
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल, महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक जेल का निरीक्षण किया
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope