बीकानेर। देश के टॉप-10 सटोरियों में शामिल नोखा (बीकानेर) के तीन बुकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि तीनों सट्टे की अरबों की राशि हवाले के जरिए दुबई व पाकिस्तान तक पहुंचाते थे। इनके तार अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी जुड़े होने की बात सामने आई है। आरोपियों में शिव उर्फ प्रेम झंवर, रामलाल झंवर व प्रकाश सेठिया शामिल हैं। इनमें रामलाल व शिव सगे भाई हैं। आरोपियों ने सट्टे के लिए पाकिस्तान व दुबई से विशेष सॉफ्टवेयर मंगाया था। जिसके माध्यम से सट्टा करते थे और हवाला की राशि दुबई व पाकिस्तान तक पहुंचाते थे। इसके लिए एलआर अकाउंट भी खुलवा रखा था। आरोपियों को पकडऩे के लिए इसी साल जुलाई माह से जांच शुरू कर दी गई थी। इनकी गिरफ्तारी की सूचना पुलिस मुख्यालय, एनआईए व ईडी को भी दी गई है। बीकानेर रेंज आईजी बिपिन कुमार पाण्डे्य ने बताया कि तीनों बुकियों के फोन जुलाई से सर्विलांस पर थे। फोन पर हुई बातचीत के आधार पर 16 अगस्त को भी दबिश दी गई थी, लेकिन तीनों भाग गए थे। तब इनका नाम आईपीएल की मैच फिक्सिंग में भी सामने आया था और मुंबई पुलिस ने मकोका में गिरफ्तार किया था। आरोपियों के रिश्तेदार अक्टूबर माह में जयपुर के शास्त्रीनगर इलाके में 25 लाख रुपए की हवाले की राशि के साथ पकड़े गए थे। इसके आधार पर बीकानेर पुलिस ने आईपीएल फिक्सिंग मामले की चार्जशीट मंगाई। जांच में सामने आया कि आरोपियों का पाकिस्तान के कराची व दुबई के सटोरियों से संपर्क था।
200-200 करोड़ की प्रोपर्टी के मालिक
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
मुख्यमंत्री की घोषणा : 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, सरचार्ज भी खत्म
कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाने की गारंटी दी थी, ये कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वाघात - पीएम मोदी
हरियाणा में पहलवानों पर ज्यादती के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल ने पास किया निंदा प्रस्ताव
Daily Horoscope