जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर विधायक मोहनलाल गुप्ता द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र किशनपोल (जयपुर) में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका स्वर्णिम विकास यात्रा का विमोचन किया। इस मौके पर श्रीमती राजे ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने इस दौरान जयपुर नगर निगम के उप महापौर मनोज भारद्वाज, विभिन्न वार्डाें के पार्षदों तथा क्षेत्र की जनता से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने विभिन्न समूहों में आमजन से आत्मीयता से मुलाकात की और उनकी उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। इस पुस्तिका में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के सतत् विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा, कृषि, उद्योग आदि क्षेत्रों में हुए कार्यों के बारे में जानकारी संकलित की गई है।
मैं बीजेपी-आरएसएस से नहीं डरता : राहुल गांधी
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
सोनीपत में कुट्टू का आटा खाने से 250 लोगों की तबीयत बिगड़ी, अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती
Daily Horoscope