नई दिल्ली। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों ने उप-चुनाव में दो-दो लोकसभा सीटों पर
आज जीत दर्ज कर दावा किया कि ये नतीजे 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट बंद
करने के मोदी सरकार के फैसले पर उनके अपने अपने रूख को सही ठहराते हैं। छह
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में हुए उप-चुनाव में मुख्य रूप से
सत्ताधारी पार्टियों का ही पलड़ा भारी रहा । इन राज्यों में जिन 10
विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव हुए, उनमें से ज्यादातर सीटों पर वहां की
सत्ताधारी पार्टी को ही जीत मिली।
बीते 19 नवंबर को छह राज्यों की 10
विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव कराए गए थे, जिनके नतीजे आज घोषित किए गए।
भाजपा और अन्नाद्रमुक ने तीन-तीन सीटों पर जीत दर्ज की, माकपा को दो सीटें
मिलीं जबकि कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को एक-एक सीटों से संतोष करना पड़ा।
असम की लखीमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा। असम का
मुख्यमंत्री बनने के लिए सर्वानंद सोनोवाल की ओर से यह सीट छोड़ने के बाद
यहां उप-चुनाव कराए गए। भाजपा ने इस सीट पर 1,90,219 वोटों के अंतर से जीत
दर्ज की। मध्य प्रदेश की शहडोल लोकसभा सीट पर भी भाजपा को ही जीत मिली। असम
और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में भाजपा की ही सरकारें हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope