लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के एक दिन बाद ही बसपा ने अपने तय किए गए 100 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। शेष सूची शुक्रवार को जारी किए जाने की संभावना है। बसपा ने सभी सीटों पर टिकट वितरण का काम पहले ही पूरा कर लिया है। बसपा ने इस बार अपने टिकटों में मुस्लिमों का कोटा बढ़ाया है। [@ Punjab election- चुनावी चौसर में दिग्गजों का आखिरी दांव चलना है बाकी]
बसपा ने थानाभवन से अब्दुल रॉव वारिस, शामली से मो. इस्लाम, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से सैयदा बेगम, चरथावल से नूर सलीम राणा, सहारनपुर देवबंद से माजिद अली, मनिहारन से रवीद्र कुमार, गंगोह से महिपाल सिंह, शामली के कैराना से दिवाकर देशवाल, सहरानपुर के बेहट से मो. इकबाल, नकुड़ से नवीन, सहारनपुर नगर से मुकेश दीक्षित, सहारनपुर ग्रामीण से जगपाल सिंह को टिकट दिया है। गाजियाबाद के लोनी से हाजी जाकिर अली, मुरादनगर से सूवन कुमार, साहिबाबाद से अमर पाल शर्मा , गाजियाबाद से सुरेश बंसल , मोदीनगर से बहाव चौधरी, हापुड के धौलाना से असलम अली , हापुड सुरक्षित से श्री पाल सिंह, गढ़मुक्तेशवर से प्रशांत चौधरी, गौतमबुद्धनगर के नोएडा से रविकांत मिश्र, दादरी से सत्यवीर सिंह गूजर, जेवर से वेदराम भाटी, रामपुर के स्वार से नवाब काजिम अली खां,चमरउवा से अली यूसुफ अली, संभल के चंदौसी से विरमावती, असमौली से अकीलुर्रहमान उम्मीदवार रहेंगे।
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया, देखें तस्वीरें
PM मोदी 23 जनवरी को कोलकाता में 'पराक्रम दिवस' समारोह की शुरूआत करेंगे
बिहार: 'मैं तेजस्वी यादव बोल रहा हूं डीएम साहब' वीडियो वायरल, भाजपा, जदयू भड़के
Daily Horoscope